img-fluid

Gaza: इजरायल ने राशन लेने जा रहे लोगों पर बरसाईं गोलियां, 52 की मौत

July 13, 2025

तेहरान। इजराइल (Israel.) द्वारा गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर किए गए हवाई हमलों (Air strikes) में कम से कम 52 लोगों (52 People) की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राशन वितरण स्थलों पर जाते समय लोगों पर गोलियां बरसा (Fired Bullets) दी गईं। फलस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में शुक्रवार देर रात से शुरू हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।


नासिर अस्पताल के मुताबिक, एक पेट्रोल पंप के निकट हुए हमलों में चार अन्य लोग मारे गए, तथा दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजराइली हवाई हमलों में 15 अन्य लोग मारे गए। इजराइली सेना ने एसोसिएटेड प्रेस द्वारा नागरिकों की मौत के बारे में मांगी गई जानकारी के बारे में तत्काल टिप्पणी नहीं की है।

अस्पताल के अधिकारियों, चश्मदीदों और घायलों ने बताया कि रफा के निकट इजराइल समर्थित एक अमेरिकी संगठन द्वारा संचालित खाद्य वितरण स्थल पर जाते समय लोगों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 24 अन्य लोग मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने संदिग्ध व्यवहार करने वाले लोगों को नजदीक आने से रोकने के लिए उन पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं। उसके मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

गाजा ह्यमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ)ने कहा कि उसके वितरण केंद्रों के नजदीक कोई घटना नहीं घटी है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने लोगों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं, जिनके बारे में उसे लगा कि वे ‘‘सैनिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।’’

सेना ने बताया कि यह घटना रफा इलाके में हुई, जो खाद्य वितरण स्थल से सैकड़ों मीटर दूर है। उसने कहा कि उसे किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अब्दुल्ला अल-हद्दाद ने कहा कि वह रफा के पश्चिम में शाकौश क्षेत्र के निकट जीएचएफ द्वारा संचालित सहायता वितरण स्थल से 200 मीटर (655 फीट) दूर थे, जब एक इजराइली टैंक ने फलस्तीनियों की भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले 48 घंटों में, सैनिकों ने गाजा पट्टी में लगभग 250 ठिकानों पर हमला किया, जिनमें आतंकवादी, गोला-बारूद गोदाम, टैंक-रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियां, स्नाइपर चौकियां, सुरंगें और हमास के अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं। इजराइली सेना ने शनिवार को घोषणा की कि भूमध्यसागरीय तट पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं तथा मछुआरों, तैराकों और गोताखोरों से समुद्र में जाने से मना किया गया है।

Share:

  • बिहार चुनावः हाईटेक वार रूम से अपनों पर पैनी नजर रख रही कांग्रेस, 60 लोग 24 घंटे कर रहे काम

    Sun Jul 13 , 2025
    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) हाईटेक वार रूम (Hi-tech war room) के जरिए अपनों पर पैनी नजर रख रहा है। साथ ही विरोधियों पर सधे अंदाज में प्रहार भी कर रहा है। पार्टी कार्यक्रमों को धार देने में जुटा है। इसी का परिणाम है कि पार्टी की गतिविधियों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved