img-fluid

बंगाल में भी जीबीएस सिंड्रोम का कहर, तीन की मौत

January 30, 2025

डेस्क: देश में लगातार जीबीएस सिंड्रोम बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है. यह बीमारी अब राज्य दर राज्य फैलने लगी है. बंगाल में पिछले चार दिनों में संदिग्ध जीबीएस से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभी तक मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में नॉर्थ 24 परगना के जगद्दल निवासी देबकुमार साहू (10), अमदंगा निवासी अरित्रा मनाल (17) और हुगली जिले के धनियाखली गांव निवासी 48 साल के एक व्यक्ति शामिल हैं.


देबकुमार की 26 जनवरी को कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में मौत हो गई, जबकि शहर के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे अमदंगा के मनाल की अगले दिन मौत हो गई. हुगली के व्यक्ति की बुधवार को वहां के एक अस्पताल में मौत हो गई. देबकुमार साहू के चाचा गोविंदा साहू ने कहा कि अस्पताल ने हमें यह नहीं बताया कि उसकी मौत जीबी सिंड्रोम से हुई है, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र में जीबी सिंड्रोम का उल्लेख किया गया था.

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जीबी सिंड्रोम से पीड़ित चार और बच्चों का बीसी रॉय अस्पताल एवं बाल स्वास्थ्य संस्थान में इलाज किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है.

Share:

  • 35 लाख कैश और 3750 वर्ग फीट जमीन, हॉकी प्लेयर सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को सोरेन सरकार का तोहफा

    Thu Jan 30 , 2025
    रांची: हॉकी के क्षेत्र में झारखंड और देश का नाम रोशन करने वाली राज्य की दो बेटियां को हेमंत सोरेन सरकार की बड़ी सौगात मिली है. ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में रांची के हरमू स्थित आवासीय कॉलोनी में दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved