
नई दिल्ली। दिग्गज डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) की कुछ तस्वीरें बीते दिनों जमकर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में गीता कपूर (Geeta Kapur) की मांग में सिंदूर नजर आया था और इस फोटोज के वायरल होने के बाद फैंस में ये चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या क्या कोरियोग्राफर गीता ने गुपचुप ढंग से शादी कर ली है। अब गीता ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।
गीता ने सफाई में कही ये बात
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में गीता कपूर (Geeta Kapur) ने कहा, ‘नहीं, मैं शादीशुदा नहीं हूं। आप ये बात अच्छी तरह जानते हैं, अगर मैंने शादी की होती तो मैं किसी हालत में इस बात को नहीं छिपाती। दूसरी बात, मैं अभी शादी कैसे कर सकती हूं। मैंने अभी कुछ ही महीने पहले अपनी मां को खोया है। जाहिर तौर पर इनमें से कुछ भी सच नहीं है।’
View this post on Instagram
तस्वीरों के बाद उठे थे सवाल
बता दें कि गीता कपूर (Geeta Kapur) फैंस के बीच गीता मां के नाम से मशहूर हैं। अब तक वह कई डांस रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। गीता कपूर (Geeta Kapur) सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं हैं लेकिन जब उनकी मांग में सिंदूर वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो फैंस के बीच ये सवाल खड़ा हो गया कि क्या गीता शादी के बंधन में बंध गई हैं।
गीता के बयान के बाद साफ हुई तस्वीर
तस्वीरों में वह लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं। हालांकि अब गीता के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि उनकी ये तस्वीरें महज एक फोटोशूट थीं जो किसी खास वजह से गीता ने कराया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो गीता इन दिनों रियलिटी टीवी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही हैं। गीता इस शो की सबसे लोकप्रिय जजों में से एक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved