
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद विधायक और पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई गुटबाजी और विरोधी लहर नहीं चल रही है। हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार ने सदैव मुझ पर विश्वास जताया है और मैंने कोशिश की है कि विश्वास पर खरा उतरूं। मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा पद सौंपा जाता, लेकिन उस दौरान जो घटनाएं हुईं उसके लिए आज भी मैं दु:खी हूं। भाजपा में वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित नहीं किए जाने पर गहलोत ने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है। वसुंधरा दौड़ में रहें या न रहें इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved