img-fluid

‘भस्मासुर है गहलोत सरकार, CM को बताया खलनायक’, राज्य सरकार के खिलाफ मुस्लिमों का हल्ला बोल

September 10, 2023

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज गहलोत सरकार के खिलाफ मुस्लिमों ने हल्ला बोला है। शहर की बट्टा बस्ती इलाक़े में गहलोत सरकार के ख़िलाफ मुस्लिम ने रविवार को महापंचायत आयोजित की। इस दौरान गहलोत सरकार को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में खासा गुस्सा देखा गया। नाराजगी इस कदर थी कि मुस्लिम नेता ने महापंचयत में गहलोत को खलनायक तक कह दिया।

इस महापंचयत में मंच पर बोलते हुए संयुक्त मुस्लिम मोर्चा के सदस्य शोएब ने कहा कि ट्रेन में मुस्लिमों को चुन-चुनकर मारा गया। एएसआई को मारा गया जो कि सवाई माधोपुर का है, लेकिन इस खलनायक (सीएम गहलोत) का मुंह नहीं खुला, कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिली हुई है और ये सरकार खलनायक की है… ये भस्मासुर है। इस पूरे विरोध प्रदर्शन की अगुवाई संयुक्त मुस्लिम मोर्चा ने की। गहलोत सरकार के खिलाफ बोलते हुए चेतावनी भी दी गई कि इस बार गहलोत सरकार वोट मांगने आये तो मज़ा चखायेंगे।


बता दें कि जयपुर बट्टा बस्ती मुस्लिम बाहुल्य इलाक़ा है। यहां मुस्लिम सीटों का समीकरण क्या है, इसे ऐसे समझिए कि जिले में आदर्शनगर, किशनपोल व हवामहल क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाके माने जाते हैं। जयपुर में लगभग 8 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा (5 लाख) हवामहल, अदर्शनगर , किशनपोल इलामे में मुस्लिम हैं। मुस्लिम बट्टा बस्ती हवामहल विधानसभा में आते हैं, जिसमें 1 लाख से ज़्यादा मुसलमान हैं। पिछले चुनावों में मुसलमानों ने दिल खोल के कांग्रेस को वोट दिया था और यहां से महेश जोशी को जिताया था। लेकिन इस बार मुसलमानों में कांग्रेस के प्रति नाराज़गी दिख रही है और तीसरे मोर्चे का विकल्प मुसलमान तलाश रहे हैं।

Share:

  • ग्रीन क्लाइमेट फंड में 2 बिलियन डॉलर के योगदान की घोषणा की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने

    Sun Sep 10 , 2023
    नई दिल्ली । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK Prime Minister) ने जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन (Second Day of G20 Summit) ग्रीन क्लाइमेट फंड में (In Green Climate Fund) 2 बिलियन डॉलर ($2 billion) के योगदान (Contribution) की घोषणा की (Announced) । यह वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यूके की सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved