img-fluid

गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-राजस्थान में करौली, अलवर,जोधपुर की घटना उसी की देन

May 04, 2022

जयपुर । राजस्‍थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा है कि साढ़े तीन साल में विपक्ष के पास राजस्थान की सरकार के कामकाज को लेकर कोई मुद्दा नहीं था तो मोदीजी (PM Modi) ने और JP नड्डा (JP Nadda) ने इनकी मीटिंग ली. इनको टारगेट दिया गया कि कैसे राजस्थान में षड्यंत्र किया जाए. कैसे माहौल को ख़राब किया जाए और करौली ( Karauli), अलवर ( Alwar)  के बाद जोधपुर ( Jodhpur) की घटना उसी का ही नतीजा है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी पहली कोशिश जोधपुर में शांति व्यवस्था बहाल करने की थी. उसके बाद अब जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि ये राजस्थान की परंपरा नहीं रही है कि सांप्रदायिक तनाव और माहौल को खराब करने के लिए केंद्रीय मंत्री जो कि जोधपुर के सांसद भी हैं, धरने की धमकी देते हैं. अधिकारियों को धमकाते हैं. जबकि सच्चाई ये है कि राजस्थान सरकार की इच्छाशक्ति के चलते ना करौली ना ही जोधपुर में दंगा हुआ है. नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाने दी गई है. गहलोत ने कहा है कि जन प्रतिनिधियों को चाहिए कि आग बुझाने की कोशिश करें. लेकिन गजेंद्र सिंह और भाजपा के नेता आग लगाने का काम कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कब तक ये मुस्लिम तुष्टीकरण का जुमला बोलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते रहेंगे. असल में लड़ाई विकास के मुद्दे पर होनी चाहिए और जनता इसका फैसला करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर तनाव मामले में जी न्यूज़ ब्यूरो हेड सुशांत पारीक ने बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. सीएम ने कहा कि अभी चुनाव में 18 महीने शेष हैं लेकिन राजस्थान सरकार को डिस्टर्ब करने का इनका एजेंडा अभी से शुरू हो गया है. राजस्थान में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है. यहां UP की तरह फेक एनकाउंटर नहीं होते बुलडोजर नहीं चलते यहां निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ एक्शन नहीं होता, बल्कि जो माहौल को बिगाड़ने का काम करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म को लेकर देश में सियासत अच्छी बात नहीं है, धर्म निजी मामला है. महात्मा गांधी ने कहा था कि सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए. RSS भाजपा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का एजेंडा तय किए हुए हैं. ये आने वाली पीढ़ी को सोचना होगा, कि उन्हें कैसा मुल्क चाहिए. जोधपुर के महाराजगंज सिंह ने जो अपील की है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हू. ये जोधपुर के संस्कार है उसकी अपनायत है कि पूरे देश में जोधपुर के भाईचारे की मिसाल दी जाती है. माहौल ख़राब करने वालों के ख़िलाफ़ सरकार अपना काम करेगी लेकिन समाज को भी आगे आना होगा.

Share:

  • PM मोदी आज नार्डिक देशों के साथ करेंगे बड़ी बैठक, UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता के हैं बड़े पैरोकार

    Wed May 4 , 2022
    नई दिल्ली। उत्तरी यूरोप (Northern Europe) के जिन पांच देशों (नार्डिक) (Five Countries (Nordic)) डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नार्वे तथा आइसलैंड (Denmark, Sweden, Finland, Norway and Iceland) के राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को बैठक करेंगे, वे भारत के लिए कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण हैं। सबसे बड़ी बात है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved