
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस की सियासत में अब नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही थी, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। फिलहाल कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव है। ऐसे में मल्लिकार्जुन खडग़े राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गंवाने का बड़ा खतरा मोल लेने के पक्ष में नहीं हैं और फिलहाल यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े सियासी हालात के सामने झुक गए और सीएम अशोक गहलोत को अभयदान देने, यानी उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाए रखने के पक्ष में हैं। खडग़े के इस रुख से जहां गहलोत खेमा खुश है, वहीं सचिन पायलट गुट में निराशा फैल गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved