img-fluid

POK में उबल रहा जेन-Z का गुस्सा, शहबाज सरकार की बढ़ी टेंशन

November 06, 2025

डेस्क: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में हिंसक अशांति (Violent Unrest) के कुछ ही हफ्तों के बाद अब एक बार फिर से इलाके में विरोध प्रदर्शनों (Protests) की नई लहर दौड़ गई है. इस बार विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व जेनरेशन Z कर रही है, जिसमें ज्यादातर युवा छात्र (Student) शामिल हैं. इस आंदोलन की शुरुआत शिक्षा सुधारों, बढ़ती फीस और मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ की गई थी, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध में बदल गया है, जिससे इलाके के युवाओं के अंदर दबा असंतोष और आक्रोश नजर आ गया है.


शिक्षा सुधारों को लेकर हुआ यह विरोध प्रदर्शन शुरुआत में शांतिपूर्ण तरीके से जारी था, लेकिन हालात तब बिगड़ गए जब कथित रूप से एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स ने छात्रों के एक समूह पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक छात्र घायल हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में एक शख्स को प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. गोली चलने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि जब मुजफ्फराबाद में यह घटना घटी, तब पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद थे.

Share:

  • पुलिस कमिश्नर इंदौर ने स्कूल के प्रशासकों व स्कूल बस ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के साथ की बैठक

    Thu Nov 6 , 2025
    इंदौर। स्कूल बसों (School Bus) के सुरक्षित संचालन (Safe Operation) व स्टूडेंट्स (Student) एवं नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न स्कूल प्रशासकों और स्कूल बसों के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक (Important Meeting) का आयोजन आज दिनंक 06.11.25 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved