img-fluid

जनरल अनिल चौहान मई 2026 तक बने रहेंगे सीएसडी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल

September 25, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) के मौजूदा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बुधवार को इसकी सूचना दी है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया है कि केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल रहे जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल 30 मई 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है।


बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, “सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक के लिए मंजूरी दे दी है।”

बता दें कि जनरल चौहान को 30 सितंबर 2022 को सीडीएस नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई थी और 30 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। हालांकि अब उन्हें अगले साल 30 मई तक के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है।

आपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल का मिला श्रेय
जनरल चौहान 1981 में भारतीय सेना में कमीशंड हुए थे और प्रमुख कमान एवं स्टाफ नियुक्तियों के साथ उनका एक विशिष्ट और शानदार करियर रहा है। जनरल चौहान को भारतीय सेना में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। बीते मई महीने में हुए आपरेशन सिंदूर में जिस प्रकार तीनों सेनाओं ने आपसी तालमेल का प्रदर्शन किया उसका श्रेय भी CDS चौहान को दिया गया। फिलहाल वे तीन सेनाओं के एकीकरण के कार्य में भी जुटे हैं, जिसे बेहद अहम माना जा रहा है।

Share:

  • US : व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की घोर बेइज्जती! ट्रंप ने उनकी फोटो की जगह लगवा दी 'ऑटोपेन' की तस्वीर

    Thu Sep 25 , 2025
      नई दिल्ली. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर निशाना साधा है. लेकिन इस बार बाइडेन पर निशाना साधने का अंदाज बिल्कुल जुदा है. व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के बाहर वॉकवे में पूर्व राष्ट्रपतियों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाई गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved