
टोक्यो। जापान (Japan) के होने वाले प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) ने 27 अक्तूबर को देश में आम चुनाव (General Elections) कराने का एलान किया है। इशिबा ने कहा कि वह जैसे ही वह प्रधानमंत्री पद संभालेंगे तो उसके बाद 27 अक्तूबर को आम चुनाव कराने का एलान कर देंगे। शिगेरु इशिबा ने हाल ही में जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। जापान में सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष ही देश का प्रधानमंत्री बनता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved