img-fluid

जर्मन फुटबॉल कप के दूसरे दौर में पहुंचा बोरूशिया डॉर्टमंड, डुइसबर्ग को 5-0 से हराया

September 15, 2020

बर्लिन। बोरूशिया डॉर्टमंड ने डुइसबर्ग को 5-0 से हराकर जर्मन फुटबॉल कप के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में बोरूशिया डॉर्टमंड ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 14वें मिनट में जेडन सांचो ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 30वें मिनट में डॉर्टमंड को पेनल्टी मिली, जिसे जूडे बेलिंगम ने गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।

इस गोल के नौ मिनट बाद मैच के 39वें मिनट में थोर्गन हेजार्ड ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया। हाफ टाइम से पहले ही डुइसबर्ग के खिलाड़ी डोमिनीक वाल्मर को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके कारण डुइसबर्ग को मैच में बाकी का समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

हाफ टाइम तक डॉर्टमंड ने अपनी 3-0 की बढ़त बरकरार रखी। हाफ टाइम के बाद डॉर्टमंड के लिए जियोवेन रेयना ने 50वें मिनट में चौथा गोल किया, इस गोल के 8 मिनट बाद ही मैच के 58वें मिनट में मार्को रुइसने ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एंडी मरे को फ्रेंच ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

    Tue Sep 15 , 2020
    लंदन। पूर्व नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे को फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। मरे आठ खिलाड़ियों में अकेले गैर – फ्रांसीसी खिलाड़ी हैं जिन्हें वाइल्ड कार्ड दिया गया है। फ्रेंच ओपन, जोकि मूल रूप से मई में आयोजित किया जाता है, उसे अब कोरोनावायरस महामारी के चलते 27 सितंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved