
नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. अगर आपको महंगे गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 70 रुपये का निश्चित कैशबैक जीतने का मौका मिल जाए तो इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है. अगर 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में आपको 1053 रुपये का पेमेंट करना होगा. लेकिन हम आपको एक ऐसे शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 70 रुपये का निश्चित कैशबैक मिलेगा.
दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) के जरिए ग्राहक मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 10 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं. यह ऐप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा संचालित है.
क्या है ऑफर?
बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए अगर आप एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा. आपको अधिकतम कैशबैक 70 रुपये मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं है. यह ऑफर हर कैटेगरी में महीने के एक बार ही मान्य होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10% कैशबैक हासिल करने Bajaj Pay UPI से पेमेंट करना होगा.
कैसे करनी होगी बुकिंग?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved