
भोपाल। प्रदेश के ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशार समरीते ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि प्रदेश के 40 हजार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल रहे मेंटोना समूह ने जल संसाधन विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया एवं अन्य को 90 करोड़ की घूस बांटी थी। ईडी द्वारा पिछले साल जारी प्रेस नोट में इसका खुलासा किया है। इसके आधार पर भोपाल निवासी नेमीचंद्र जैन ने इसकी शिकायत ईडी से की थी। ऐसे में इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। शिकायत में आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मप्र में मेंटाना समूह के ठिकानों पर छापा डाला था। इसके ईडी ने खुलासा किया कि मेंंटाना समूह ने 90 करोड़ की रिश्वत मप्र के अधिकारियों के बीच बांटी। जिसमें पूर्व एसीएस राधेश्याम जुलानिया का भी नाम आ रहा है। जुलानिया के खिलाफ हाल ही में आवेदक पीएम से शिकायत की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved