img-fluid

निकाय चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की तैयारी में जुट जाएं

December 28, 2020

  • विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने कहा

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव जनता से सीधे जुड़ा होता है। इस चुनाव को कभी छोटा नहीं समझें , कभी हल्के में नहीं लें। निकाय चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझकर सभी विधायक आज से ही जुट जाएं और इस चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं। तेरा-मेरा ,अपना-पराया नहीं करते हुए जीतने वाले योग्य उम्मीदवार की मदद करें ,उसके नाम को आगे बढ़ाएं। यह बात पीसीसी चीफ एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक में कही। कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के माध्यम से आप जनता से अपने संबंधों को और प्रगाढ़ कर सकते हैं।इन चुनावो को बेहद गंभीरता से लेते हुए सभी जी-जान से इस चुनाव में जुड़ जाएं। आज की राजनीति पूर्व की तरह नहीं है , आज जनता से सीधा संबंध रखने वाला जनता की पहली पसंद होता है।

किसान कानूनों के खिलाफ अभियान चलाएं
नाथ ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में किसान आंदोलन के समर्थन में भी जन जागरण अभियान चलाएं। हमें इन काले कानूनों की वास्तविकता जनता तक पहुँचाना होगी कि किस प्रकार स्व.इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय व फैसले लिए थे। इंदिरा गांधी ने एमएसपी से लेकर कृषि उत्पादों के किसानों को वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए थे। आज केंद्र की मोदी सरकार कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

Share:

  • संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया का कोई रोड़ा नहीं

    Mon Dec 28 , 2020
    प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा भोपाल। मप्र भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा है कि संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई रोड़ा नहीं है। न ही भाजपा में सिंधिया फैक्टर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल और संगठन विस्तार के लिए जितना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved