img-fluid

गर्मी से पाएं छुटकारा, घर ले आएं पोर्टेबल AC मात्र 799 रुपए में

March 05, 2022

नई दिल्ली। आने वाले गर्मियों के मौसम (Summer season) से पहले ही लोग अपने घर के कूलर पंखे और एयर कंडीशनर (air conditioner) ठीक करवाने में आपना किमती समय सगा देते हैं, या फिर इन्हें बदलकर नए प्रोडक्ट्स (products) लेकर आते हैं, जिससे गर्मियों का मौसम (Summer season) बिना किसी दिक्कत के कट जाए। आपको बता दें कि मार्केट में कॉलिंग के लिए कई बेहतरीन एसी मौजूद है, लेकिन आप अगर पोर्टेबल एसी (portable AC) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको अमेजन (amazon) पर मिल रहे एक ऐसे ही एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आकार में किसी बॉक्स जितना है और इसे आप आसानी से हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं।


यह एक कम दाम का और टेबल ऐसी है। आपको बता दें कि यह कहीं भी रखा जा सकता है चाहे वह टेबल हो या फिर आपका बैड हो। इसे आप यूएसबी केबल की मदद से भी चला सकते हैं। इसकी कूलिंग (cooling) रेंज काफी अच्छी है, और यह छोटे स्पेस में बेहतरीन कॉलिंग प्रदान करता है।

आपको बता दें कि इस कमाल के छोटे एयर कंडीशनर (Air conditioner) में आपको लो स्पीड मिडिल स्पीड और हाई स्पीड का ऑप्शन दिया जा रहा है। और इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करके कूलिंग का आनंद भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह थ्री इन वन एयर कूलर ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का काम करता है।


इसकी इतनी खूबियों को जानकार अगर आप सोच रहे हैं कि यह काफी महंगा होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि आप इसे सिर्फ 799 रुपए में खरीद सकते हैं जो कि एक किफायती कीमत है और हर किसी के बजट में भी फिट हो जाएगी।

ये भी देखें..

Share:

  • वाराणसी : इस बार बेहद खास रहेगी बनारस की होली, एक ही दिन मनाए जाएंगे होली और शब-ए-बरात

    Sat Mar 5 , 2022
    वाराणसी । गंगा जमुनी तहजीब का शहर बनारस की होली (Banaras Holi) इस बार बेहद खास होने जा रही है। काशी (Kashi) की हिंदू जनता जहां दिन में होली मनाएगी वहीं मुस्लिम समुदाय (Muslim community) रात में शब-ए-बरात के चिराग रोशन करेंगे। जुमे पर देश और दुनिया के साथ ही बनारस में भी शाबान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved