img-fluid

Vaccin लगवाओ… School-College Cinema के साथ बरात भी निकालो, एक जुलाई से मिल जाएगी छूट

June 24, 2021

उज्जैन। अग्निबाण ने कल ही यह समाचार प्रकाशित किया कि उज्जैन सहित प्रदेश में जहां संक्रमण की दर आधा फीसदी से भी कम हो गई और गिनती के ही मरीज मिल रहे हैं। दूसरी तरफ तेज गति से वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया। लिहाजा 1 जुलाई से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास सहित अन्य गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस आशय का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वैक्सीन लगवाओ और स्कूल-कॉलेज के साथ बैंड-बाजा-बारात भी निकालो।
हर तरह की गतिविधि के साथ वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता जोड़ी जा रही है, जिसके चलते सभी व्यापारिक, धार्मिक सामाजिक, राजनीतिक संगठन जोर-शोर से जुटे हैं। वहीं शासन-प्रशासन का भी जोर है कि शत-प्रतिशत आबादी का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कर दिया जाए। उज्जैन ने तो बाजी मारते हुए 65 फीसदी आबादी को पहला डोज लगा दिया है। उज्जैन में गिनती के कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कल भी रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मात्र 12 मरीज ही मिले। यही स्थिति प्रदेशभर की है। लिहाजा गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोचिंग क्लास, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा जल्द खुल सकते हैं। कॉलेज और कोचिंग में आने वाले 18+ के सभी छात्रों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगा दी जाए और सिनेमा में आने वाले हर दर्शक के पास वैक्सीन सर्टिफिकेट हो और अगर शादी करने वाले परिवार के भी सदस्यों-परिवार वालों ने वैक्सीन लगवा रखी है तो बैंड, बाजा, बारात निकाली जाए। यानी संभव है कि 1 जुलाई से उज्जैन सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई प्रतिबंध समाप्त किए जा सकते हैं।

Share:

  • Dr. Shyama Prasad Mukherjee का बलिदान दिवस मनाया

    Thu Jun 24 , 2021
    नागदा। भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुए व डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक लालसिंह राणावत रहे, जिन्होंने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह श्यामाप्रसाद मुखर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved