img-fluid

Ghana: पीएम नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

July 03, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना (Ghana) पहुंचे, जो पश्चिम अफ्रीकी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और 21 तोपों (21 cannons0 की सलामी दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा द्वारा पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ (‘Officer of the Order of the Star of Ghana’) से सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों का दिल से आभार प्रकट करता हूं. मैं इस सम्मान को 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं. यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को, उनके उज्ज्वल भविष्य को, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को तथा भारत तथा घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं.”


इससे पहले पीएम मोदी ने घाना की सरजमीं पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का खुद एयरपोर्ट आना, उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. संयुक्त वक्तव्य जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-घाना मित्रता के केंद्र में हमारे साझे मूल्य, संघर्ष और समावेशी भविष्य को लेकर साझे सपने हैं, जिसने अन्य देशों को भी प्रेरित किया है.

कई अहम ऐलान
उन्होंने घाना को पश्चिम अफ्रीका में एक जीवंत लोकतंत्र और “आशा की किरण” (Beacon of Hope) के रूप में सराहा. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. PM मोदी ने ऐलान करते हुए कहा, ‘आज हमने घाना के लिए ITEC और ICCR scholarships को दोगुना करने का निर्णय लिया है. युवाओं के Vocational एजुकेशन के लिए, एक Skill Development Center की स्थापना के लिए काम किया जाएगा. कृषि क्षेत्र में, राष्ट्रपति महामा जी के “Feed Ghana” प्रोग्राम में सहयोग करने में हमें खुशी होगी.’

इसके अलावा, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से घाना के नागरिकों को सस्ती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया. वैक्सीन उत्पादन में सहयोग पर भी चर्चा हुई. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने काउंटर-टेररिज्म में सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है. दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर भी एक समान दृष्टिकोण साझा किया.

घाना के राष्ट्रपति को दिया भारत आने का निमंत्रण
घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का आमंत्रण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “… मैं कल भारतीय समुदाय के साथ अपनी बैठक को लेकर बहुत उत्साहित हूं.राष्ट्रपति महोदय, आप भारत के घनिष्ठ मित्र हैं. आप भारत को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं. मुझे विश्वास है कि आप हमें भारत में आपका स्वागत करने का अवसर देंगे. एक बार फिर, मैं घाना सरकार और घाना के सभी लोगों को उनके शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं.

4 अहम समझौते:
संस्कृति के आदान प्रदान के कार्यक्रम पर MoU: कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत के क्षेत्र में आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए.

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (GSA) के बीच MoU: मानकीकरण और प्रमाणन में सहयोग के लिए.

ITAM (घाना) और ITRA (भारत) के बीच MoU: पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में सहयोग के लिए.

संयुक्त आयोग बैठक पर MoU: उच्च स्तरीय संवाद को संस्थागत रूप देने और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के लिए.

घाना के राष्ट्रपति ने किया नेहरू का जिक्र
वहीं घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, “… यह दौरा घाना और भारत के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों का प्रमाण है, जो घाना के पहले राष्ट्रपति डॉ. क्वामे नक्रूमा और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की दूरदर्शी नेतृत्व की नींव पर आधारित हैं. साथ ही यह दोनों भाईचारे वाले देशों के बीच लगातार प्रगाढ़ होती दोस्ती और सहयोग के रिश्ते को दर्शाता है, जो हमारे लोगों के पारस्परिक हित के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा एक विशेष सम्मान है, विशेष रूप से इस संदर्भ में कि प्रधानमंत्री मोदी के पांच देशों के दौरे की अफ्रीकी यात्रा का पहला चरण घाना से शुरू हुआ है, जिसका समापन ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होगा.

Share:

  • 67 की उम्र में हवस की हदें पार, कुत्ते के साथ ही बनाने लगा संबंध

    Thu Jul 3 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha of Maharashtra) जिले में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ एक कुत्ते के साथ यौन उत्पीड़न (Dog sexual harassment) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना जिले के अरवी तहसील के मौजा धनोडी गांव में सामने आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved