img-fluid

Ghaziabad: यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, 1 की मौत, कई घायल

October 14, 2021

गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर (Bhatia Modh flyover) के पास बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद (Ghaziabad) आ रही यात्रियों से भरी बस भाटिया मोड़ के फ्लाईओवर (flyover) से गिरी नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि नीचे सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार की बस से दबकर मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के वक्त बस में 7 यात्री सवार थे।


बस गिरने से बाजार में मौजूद दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों और बस की चपेट में आए लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। फिलहाल जिला सरकारी अस्पताल एमएमजी में आधा दर्जन एंबुलेंस के माध्यम से 10 घायलों को भेज दिया गया है। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस गलत दिशा से आ रही थी। फ्लाईओवर पर एक बाइक को टक्‍कर मारने के बाद बस रेलिंग से भिड़ गई और नीचे सड़क पर गिर गई। यह बस शिव टूर एंड ट्रैवल की है। बताया जा रहा है कि बस नोएडा से ऑफिस स्टाफ को लेकर लौट रही थी। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि, बस 7-8 यात्रियों को लेकर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी। टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से गिर गई। 2 दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गए। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार की मौत हो गई।

Share:

  • मध्य प्रदेश के इस गांव में पूजे जाते है रावण! पूरी होती है मन्‍नतें

    Thu Oct 14 , 2021
    भोपाल। पूरे देश में दशहरा (Dussehra) पर जहां एक तरफ असत्य पर सत्य की विजय (victory of truth over falsehood) के प्रतीक में रावण (Ravana) के पुतले का दहन किया जाता है. वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district of Madhya Pradesh) में एक गांव ऐसा भी है जहां रावण ग्रामीणों के लिए आस्था का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved