img-fluid

गाजीपुर : काशीदास की पूजा में टेंट में उतरा करंट, सिपाही समेत चार लोगों की मौत

May 21, 2025

गाजीपुर। गाजीपुर (Ghazipur) के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन (Kashidas Puja) के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार (high tension wire) से दर्दनाक हादसा हो गया। बांस स्पर्श कर जाने से सात लोग करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया।

हाइटेंशन तार के चपेट में आने वाले रविंद्र यादव (28), गोरख यादव (20), छोटू यादव (35), संतोष यादव (25), अमन यादव (22), अमेरिका यादव (16), जितेंद्र यादव (16) को मऊ चिकित्सालय भेजा गया है। दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार, मरदह थाना के पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगा रहे सात लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

परिजनों में मचा कोहराम
मृतकों में रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल, अमन यादव शामिल हैं। वहीं, अमेरिका यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव गंभीर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में काॅन्सटेबल था। वह आंबेडकर नगर जनपद में तैनात था।

बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे लोग काशीदास पूजन की तैयारी कर रहे थे। 11 बजे से आयोजन होता तय था। इस पूजा में आसपास के जिले के लोग भी हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए थे। पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे। बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेशन लाइन से टच हो गया।

इस हादसे में एक बाद एक लोग झुलसते गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी रहा।

दूसरी तरफ, हादसे की सूचना पाकर माैके पर एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की माैत हुई है।

Share:

  • यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी से निकला पाकिस्तान कनेक्शन, जासूसी कांड में खुले नए राज

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान जासूसी कांड(Pakistan spying scandal) में गिरफ्तार(arrested) हुई चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा(youtuber jyoti malhotra) से एनआईए(NIA) और आईबी(IB) के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। ज्योति की पाकिस्तान और चीन यात्राओं, खासकर पहलगाम आतंकी हमले से पहले की पाक यात्रा जांच के घेरे में है। हरियाणा पुलिस को उनके घर से मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved