img-fluid

मिल गया 140 साल पहले खोया ‘भूतिया जहाज’, झील में हो गया था गुम

September 17, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन लेक (America’s Lake Michigan) में दशकों पहले गुम हुए ‘भूतिया जहाज’ (Ghost ship) का पता आखिरकार मिल गया है। सालों की खोज और तलाशी अभियान के बाद रिसर्चर्स को हाल ही में FJ किंग नाम के इस जहाज के मलबे का सुराग हाथ लगा है। इससे पहले 1886 में यह विशाल मालवाहक जहाज विस्कॉन्सिन तट के पास आए एक भयंकर तूफान के बाद झील में डूब गया था। तब से इसे खोजने की काफी मशक्कत की गई लेकिन कोई पता नहीं लग पाया था। इसीलिए इसे ‘भूतिया जहाज’ का नाम दे दिया गया था।



भूतिया जहाज जैसे डूबा?
144 फुट लंबा इस जहाज को 1867 में टोलेडो, ओहायो में अनाज और लौह अयस्क ढोने के लिए बनाया गया था। 15 सितंबर 1886 को मिशिगन के एस्कानाबा से शिकागो जाते समय, यह विस्कॉन्सिन तट के पास आई आंधी में फंस गया था। तूफान के बाद दस फुट ऊंची लहरों के बाद जहाज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घंटों तक पानी निकालने के बाद जहाज चलाने वाले कैप्टन विलियम ग्रिफिन ने चालक दल को जहाज खाली करने को कहा। आधी रात के बाद जहाज आगे की ओर से डूबने लगा। हालांकि बाद में चालक दल के सभी सदस्यों को एक गुजरते हुए जहाज ने बचा लिया और उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया।
आखिरकार मिली कामयाबी

इसके बाद 1970 के दशक के बाद जहाज के मलबे को लंबे को एक अरसे तक ढूंढा गया। अब 140 साल बाद आखिरकार इसका पता लग पाया। फर्स्टपोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में विस्कॉन्सिन हिस्टोरिकल सोसाइटी और विस्कॉन्सिन अंडरवाटर आर्कियोलॉजी एसोसिएशन के हवाले से बताया है कि शोधकर्ताओं की एक टीम को हाल ही में जहाज का मलबा मिला है। टीम ने सोमवार को पुष्टि की है कि ब्रेंडन बैलॉड के नेतृत्व में एक टीम को 28 जून को डोर पेनिनसुला के पास इस जहाज के कुछ हिस्से मिले।

Share:

  • MP: मंदसौर में कॉलेज के बाहर से छात्रा का किडनैप...BJP पार्षद जबरन उठा ले गया, केस दर्ज

    Wed Sep 17 , 2025
    मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) में भाजपा पार्षद (BJP councilor) द्वारा कॉलेज (College) के बाहर से छात्रा को किडनैप करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। किडनैपिंग और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले पार्षद का नाम श्रवण सिंह चौहान (Shravan Singh Chauhan) है। वह मंदसौर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved