img-fluid

इटली में और मजबूत हुई जॉर्जिया मेलोनी, PM चुनाव से पहले बढ़ा दबदबा

November 25, 2025

डेस्क: जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) के गठबंधन को इटली (Italy) के प्रांतीय चुनाव (Provincial Elections) में बड़ी सफलता मिली है. मेलोनी गठबंधन ने इटली की 7 में से 4 प्रांतों में जीत हासिल की है. पहले मेलोनी की पार्टी और उसके गठबंधन के पास 3 प्रांत ही थे. इस जीत ने 2027 के आम चुनाव से पहले जॉर्जिया मेलोनी की सियासत को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इटली की वामपंथी पार्टियां मेलोनी को पटखनी देने में विफल रही है. 2027 के चुनाव से पहले जिस तरीके से प्रांतीय चुनाव के परिणाम आए हैं, वो मेलोनी के लिए खुशखबरी है.


इटली के प्रांतीय चुनाव में मेलोनी गठबंधन को ओस्ता वैली, मार्चे, केलब्रिया और वीनेटो में जीत मिली है. वहीं विपक्षी वाममोर्चा को टस्कनी, अपुलिया और कैंपेनिया में जीत मिली है. पिछली बार वाममोर्चा के पास ओस्ता वैली भी था, लेकिन अब यह मेलोनी के गठबंधन के कब्जे में आ गया है. इस जीत ने इटली की सियासत में मेलोनी का दबदबा बढ़ा दिया है. हाल के दिनों में मेलोनी पर इटली की परंपरा तोड़ने का आरोप लगा था. मेलोनी पर यूरोप के साथ धोखा देने का भी आरोप लग रहा था.

Share:

  • पश्चिम बंगाल में 'बाबरी मस्जिद बनाने के बयान पर भड़की उमा भारती, बोलीं- अयोध्या वाला होगा हाल

    Tue Nov 25 , 2025
    भोपाल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (Trinamool Congress (TMC) के एक विधायक की ओर से ‘बाबरी मस्जिद’ (‘Babri Masjid’) बनाने के ऐलान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर कोई इमारत बनी तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved