
इंदौर (Indore)। इंदौर-देवास नेशनल हाईवे के ऊपर निर्माणाधीन नए टू लेन फ्लायओवर की गर्डर लांच कर दी गई है। यह ब्रिज शिप्रा से देवास के बीच इंदौर को उज्जैन-गरोठ नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी देने के लिए बनाया जा रहा है। गर्डर लांचिंग के लिए डायवर्शन करवाकर काम किया गया और चरणबद्ध तरीके से आने और जाने वाले मार्ग पर क्रेन के माध्यम से गर्डर रखी गई।
इस ब्रिज का फायदा गरोठ और उज्जैन तरफ से आने वाले वाहनों को होगा और उन्हें इंदौर तरफ आने के लिए हाईवे क्रॉस नहीं करना पड़ेगा। जंक्शन से कुछ दूरी पर फ्लायओवर से गुजरते हुए सुरक्षित तरीके से इंदौर की ओर आ सकेंगे। इंदौर तरफ से उज्जैन या गरोठ तरफ जाने वाले वाहनों के लिए पहले ही सडक़ बनाई जा चुकी है। देवास-उज्जैन-गरोठ हाईवे इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी देने के लिए बनाया जा रहा है। इसमें से देवास-उज्जैन हाईवे का काम पूरा हो चुका है, जबकि उज्जैन-गरोठ हाईवे 2024 तक बनकर तैयार होगा।
दो अधूरे काम नवंबर तक करने की तैयारी
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया के सूत्रों का कहना है कि देवास-उज्जैन हाईवे पर फिलहाल केवल दो काम अधूरे हैं। इनमें इंदौर-देवास हाईवे पर फ्लायओवर और इंदौर-देवास रेल लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। इनके नवंबर अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved