img-fluid

मद्रास हाईकोर्ट में पेशी के लिए पहुंची बच्ची ने की सुसाइट की कोशिश, पहली मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

August 14, 2025

चेन्नई । मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) में एक बड़ी घटना हो गई। यहां 15 साल की एक लड़की (Girl) ने कोर्ट परिसर में पहली मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। लड़की अपने मम्मी-पापा के कोर्ट केस (Court Case) के कारण पेशी के लिए हाई कोर्ट पहुंची थी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। यह मामला बच्ची की अभिरक्षा यानी उसे किसके पास रखना है, इस विवाद से जुड़ा है। लड़की की मां अंडमान की हैं और पिता चेन्नई के नीलांकराई के रहने वाले हैं। पिता ने हाईकोर्ट में याचिका देकर कहा था कि बच्ची की मां ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए बेटी को उन्हें सौंप दिया जाए।


हाई कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि मां के पुनर्विवाह के बाद लड़की को केयर होम में रखा जाए। इस फैसले से परेशान होकर लड़की ने पहली मंज़िल से छलांग लगा दी। कोर्ट के कर्मचारियों ने तुरंत उसे उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। उसे गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन जान को खतरा नहीं है। घटना के बाद CISF और तमिलनाडु पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • स्ट्रीट डॉग पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, याचिकाकर्ताओं की दलील- शेल्टर होम भर गए हैं, पकडऩे से रोकें...

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में बेघर कुत्तों (Stray Dogs) को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर हंगामा मचा हुआ है. इसके विरोध में दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की विशेष पीठ (special bench) ने सुनवाई की. दिल्ली सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved