img-fluid

 पांटून पुल से चम्बल नदी में कूंदकर बालिका ने की आत्महत्या

June 09, 2023

मुरैना (Morena)। शुक्रवार दोपहर बाद पांटून पुल पर चहल कदमी (walk on the pontoon bridge) करती हुई बालिका अचानक नदी में कूद गई। स्थानीय गोताखोर (Diver) बालिका की तलाश में एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करते रहे। गोताखोरों ने नदी की तलहटी से बालिका को बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत बालिका की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। वहीं थाना महुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये पोरसा चिकित्सालय लाया गया।

मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के मध्य आवागमन के लिये चम्बल नदी पर पांटून पुल संचालित है। शुक्रवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे उत्तरप्रदेश पिनाहट की ओर से एक बालिका पांटून पुल से नदी में कूद गई। इस बालिका की पहचान उत्तरप्रदेश पिनाहट के बावनटोला गांव निवासी दर्शनलाल की पुत्री 14 वर्षीय पूजा के रूप में हुई। स्थानीय गोताखोरों द्वारा एक घंटे तक लगातार तलाश की गई।



इस दौरान बालिका का शरीर नदी में तलहटी तक पहुंच गया। बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर शरीर से पानी निकालने का उपचार किया गया। हालांकि नदी में डूबने से बालिका की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पोरसा तहसील क्षेत्रान्तर्गत थाना महुआ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बालिका के शव को पोरसा चिकित्सालय लाया गया। जहां इसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बालिका उत्तरप्रदेश की सीमा से आकर मध्यप्रदेश की सीमा में नदी में क्यों कूदी इसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के साथ पोस्टमार्टम होने के बाद कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल महुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share:

  • 9 जून की 10 बड़ी खबरें

    Fri Jun 9 , 2023
    1. शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी, समारोह में कोई राजनीतिक हस्ती या VIP नहीं था शामिल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Prakala Wangmayi) सात जून को शादी के बंधन में बंध गई. शादी समारोह बेंगलुरु (Bangalore) में एक होटल में हुआ. शादी बेहद सादगी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved