मुरैना (Morena)। शुक्रवार दोपहर बाद पांटून पुल पर चहल कदमी (walk on the pontoon bridge) करती हुई बालिका अचानक नदी में कूद गई। स्थानीय गोताखोर (Diver) बालिका की तलाश में एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करते रहे। गोताखोरों ने नदी की तलहटी से बालिका को बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत बालिका की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। वहीं थाना महुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये पोरसा चिकित्सालय लाया गया।
मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के मध्य आवागमन के लिये चम्बल नदी पर पांटून पुल संचालित है। शुक्रवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे उत्तरप्रदेश पिनाहट की ओर से एक बालिका पांटून पुल से नदी में कूद गई। इस बालिका की पहचान उत्तरप्रदेश पिनाहट के बावनटोला गांव निवासी दर्शनलाल की पुत्री 14 वर्षीय पूजा के रूप में हुई। स्थानीय गोताखोरों द्वारा एक घंटे तक लगातार तलाश की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved