रतलाम। रतलाम शहर (Ratlam City) में आवारा कुत्तों (dogs) का आतंक है इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन कुत्ते द्वारा काटने की घटना हो रही है। नगर पालिका को आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए निरंतर जन दबाव बना रहता है। उसके बाद भी कुत्तों (dogs) को पकडऩे की कार्रवाई न होने से लोगों में भय बना रहता है। इसी तरह की एक घटना सुबह मिली जहां प्रात: काल में भ्रमण के दौरान भी कई नागरिकों को कुत्ते द्वारा काटने की शिकायतें हुई, लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं है।
विदित हो कि इससे पहले राजधानी भोपाल में पिछले सप्ताह कुछ इस तरह की एक घटना सोशल मीडिया में देखने को मिली थी जहां पांच साल की बालिका को कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह से नोंचकर घायल कर दिया था जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved