img-fluid

Pakistan के Lahore University में लड़की ने खुलेआम किया लड़के को प्रपोज, मचा बवाल और फिर…

March 14, 2021

लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) की लाहौर यूनिवर्सिटी (Lahore University) ने अपने एक छात्र और छात्रा को इसलिए निष्कासित कर दिया गया क्योंकि छात्रा ने सरे आम घुटने पर बैठकर साथी छात्र को फूल दिए और फिर छात्र ने उसे गले लगा लिया था. दरअसल कैंपस के भीतर गले लगने और प्रेम प्रस्ताव (Love Proposal) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है.


डिसिप्लिनरी कमेटी का फैसला
लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों छात्रों को तलब किया था लेकिन दोनों जब बुलाने के बावजूद नहीं पहुंचे तो समिति ने इस फैसले का ऐलान किया. विश्वविद्यालय के अधिकारिक बयान में समिति द्वारा छात्र और छात्रा को यूनिवर्सिटी से निकालने और दोनों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने के फैसले की जानकारी साझा की है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कहा गया कि, ‘दोनों छात्रों ने गलत व्यवहार किया है और विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है.’

टॉप सर्च में था वीडियो
प्रेम प्रस्ताव का यह वीडियो ट्विटर पर खूब चला और पिछले बृहस्पतिवार को यह सोशल मीडिया की ‘टॉप सर्च’ में था. वायरल वीडियो में लड़की एक घुटने के बल जमीन पर बैठी और हाथों में गुलाब का गुलदस्ता लिये हुए लड़के को प्रेम प्रस्ताव देती है. लड़का गुलदस्ता लेता है और लड़की को गले लगाता है. आसपास मौजूद छात्र दोनों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने ये फैसला लिया है.

फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया
दोनों को निकाले जाने को लेकर इंटरनेट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. सोशल मीडिया के एक उपयोक्त ने ‘मोहब्बतें’ फिल्म से अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है ‘लाहौर विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक.’ गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन गुरुकल के प्रिंसपल हैं जो प्यार-मोहब्बत के खिलाफ है.

वहीं पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने विश्वविद्यालय की कार्रवाई को ‘बकवास’ बताया है.

Share:

  • लोकाट फल का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

    Sun Mar 14 , 2021
    आज के समय में सेहत और स्वास्थ्य के लिए फल बेहद फायदेमंद होते हैं । इनमें कुछ ऐसे फल भी शामिल हैं, जो भारत के नहीं हैं, लेकिन गुणों के कारण उन्हें अब भारत में भी उगाया जाने लगा है । कई लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने कभी लोकाट फल (Loquat Fruit) का सेवन नहीं किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved