मुंबई। अजय देवगन और रणवीर सिंह (Ajay Devgan and Ranveer Singh) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (‘Singham Again’) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर एक शानदार इवेंट के दौरान रिलीज किया गया। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इसी इवेंट के दौरान का रणवीर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणवीर ने कुछ ऐसा किया, जिसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है।
फैंस ने जमकर की रणवीर की तारीफ
रणवीर सिंह के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘पापा बनने का असर है..’। एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘सिंबा अब सुपरमैन बन गया है।’ एक यूजर ने बहुत ही प्यारा मैसेज करते हुए लिखा, ‘बेबी गर्ल आने पर पापा का प्यार दिख रहा है..’। वहीं, कई यूजर ने बच्ची की मां भलाबुरा सुना रहे हैं कि इतनी छोटी सी बच्ची को भीड़ में क्यों लेकर आईं। बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की तो ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है. जो दिवाली पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved