
नई दिल्ली । राजस्थान के अलवर (Alwar, Rajasthan)से रोंगटे खड़े करने वाला ऐसा वीडियो सामने (Video front)आया है। जिसे देखकर आपकी भी चीख निकल जाएगी। यहां कुत्तों के एक झुंड (a pack of dogs)ने एक युवती पर हमला(attack on girl) कर दिया। लड़की आराम से अपने घर के बाहर टहल रही थी जब उसपर हमला हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवती घर के बाहर टहल रही है, तभी अचानक आठ आवारा कुत्ते उस पर झपट पड़ते हैं।
वायरल वीडियो में क्या है
इस खौफनाक हमले के वीडियो में महिला अपने घर के बाहर टहल रही होती है जब अचानक आठ आवारा कुत्ते उस पर हमला कर देते हैं। अचानक आए इन कुत्तों को देखकर लड़की डर जाती है और भाग नहीं पाती। वह जमीन पर गिर जाती है, क्योंकि कुत्तों ने उसके हाथों, कंधों और कई अन्य जगहों पर काट लिया। जब वह मदद के लिए चिल्लाती है तो वहां से गुजर रही एक स्कूटी सवार महिला उसकी मदद के लिए रुकती है। महिला कुत्तों को भगा देती है। उसके साथ ही अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर जमा होने लगे और घायल युवती को बचाया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
राजस्थान के अलवर में 8 कुत्तों ने युवती पर किया हमला, चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया#ViralVideo #Alwar #DogAttackGirl pic.twitter.com/y7tt5BfO8B
— suman (@suman_pakad) March 8, 2025
जनवरी में सात साल की बच्ची को मार डाला था
हाल के महीनों में कुत्तों के इस तरह के हमले बढ़े हैं। इससे पहले राज्य के ही तिजारा जिले के खैरथल कस्बे से सटे किरवारी गांव में एक जनवरी की शाम को एक ही परिवार की 7 से 10 साल की पांच बच्चियां बेर खाने खेतों में गई थीं। तभी पांच-छह आवारा कुत्तों ने इन बच्चियों पर हमला कर दिया। चार बच्चियां मौके से भागने में कामयाब हो गईं, जबकि इकराना को कुत्तों ने घेर लिया और उसपर बुरी तरह हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। कुत्तों ने बच्ची के सिर और पैर को खा लिया था। उसके पेट को इतना नोंचा था कि आंते बाहर आ गई थीं। जिसने भी बच्ची का शव देखा उसका कलेजा फट गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved