
कटिहार: कुरसेला थाना पुलिस ने डुमरिया गांव में हुई युवक रमन कुमार की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. युवक जबरन अवैध संबंध रखना चाहता था. प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखा से लटका दिया था. पुलिस के मुताबिक, बीते दो साल से युवक रमन का गांव का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन माह पहले युवक रमन बाइक चोरी के आरोप में जेल चला गया था. जब वह जेल से वापस आया, प्रेमिका अनीता देवी से फिर से संबंध बनाने का दवाब डालने लगा.
इधर, प्रेमिका को अब प्रेम प्रसंग जारी नहीं रखना चाहती थी. उसने रमन से रिश्ता तोड़ने की बात भी कही थी लेकिन युवक बाज नहीं आ रहा था. वह प्रेमिका के परिजनों को परेशान करने लगा था. आखिरकार तंग आकर प्रेमिका ने युवक को रास्ते से हटाने का फैसला लिया. योजनाबद्ध तरीके से उसे घर बुलाया. फिर बातों में उलझाकर हत्या कर दी. शव को पंखे से लटका दिया. प्रेमिका युवक से सात साल बड़ी थी. मृत युवक की पत्नी ने थाने में छह लोगों को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved