
इन्दौर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया, उस वक्त उसकी मां उसकी बहन के घर गई थी। प्रेम-प्रसंग में परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। सोनू पिता पुरुषोत्तम निवासी मेघदूत नगर को फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत बता दिया गया। बताया जा रहा है कि बेटी के घर से लौटी मां ने उसे सबसे पहले फंदे पर लटका देखा।
परिजन का आरोप है कि एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग था। युवती ने उससे रुपए भी ऐंठे थे। युवती के चक्कर में उसे लोन तक लेना पड़ा था। पहले तो युवती शादी करने को तैयार थी, लेकिन बाद में मुकर गई। उसने सोनू का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। सोनू इस बात को लेकर परेशान हो गया। फिलहाल सोनू द्वारा लिखा कोई सुसाइड नोट तो पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन सोनू का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसमें आत्महत्या से संबंधित राज खोजे जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved