img-fluid

देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही…चैम्पियन बेटियों से मिले PM मोदी, बधाई दी और शानदार वापसी की सराहना की

November 05, 2025

नई दिल्ली: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन (ICC Women’s ODI World Cup Champion) टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई. रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआती हार और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने 2017 में भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय टीम बिना ट्रॉफी गई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे.’ उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा टीम को प्रेरित करते हैं और उनकी ऊर्जा से हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.

PM MODI


पीएम मोदी ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने X अकाउंट पर पोस्ट क‍िया था. पीएम मोदी ने लिखा था, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी. टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां.’

मंगलवार को भारतीय महिला टीम नई दिल्ली पहुंची थी. यहां टीम का भव्य स्वागत किया गया था. ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने चैम्पियन बेटियों का स्वागत किया था. सूत्रों के अनुसार, महिला टीम कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है. हालांकि इस मुलाकात का समय अभी पुष्टि किया जाना बाकी है.

बता दें कि भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने के बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से प्राइज मनी के तौर पर 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिले. यह राशि साल 2022 के वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली राशि (1.32 मिलियन डॉलर) से 239 प्रतिशत ज्यादा थी.

Share:

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पंत-आकाश की हुई वापसी

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान (Indian team) हो गया है। ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पंत को उपकप्तान की भूमिका मिली है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved