
पानबिहार। यहां के कन्या प्राथमिक विद्यालय की बालिकाएं होटल से पानी लाने को मजबूर विद्यालय में नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय की तो बात ही कुछ अलग है। यह विद्यालय तो मानो ऐसा लग रहा है किी रिकॉर्ड से ही गायब है। विद्यालय बने करीब 20 वर्ष होने को है लेकिन विद्यालय की और किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया। यहां करीब 66 बालिकाएं एक से पांचवीं तक की कक्षा में अध्यनरत है लेकिन विद्यालय में आज तक पीने के पानी के लिए ना पानी की टंकी लगाई है ना बोरवेल और ना हैंडपंप। छात्राओं को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved