
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बिना किसी डर के अपराधी (Criminal) अब न्याय के मंदिर में बैठे न्यायाधीश (Judge) से भी खत (Letter) के जरिए फिरौती की डिमांड (Ransom Demand) कर रहे हैं। रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र से यहां पर पदस्थ महिला न्यायाधीश को यूपी के एक शख्स (Person) ने धमकी भरा स्पीड पोस्ट (Speed Post) भेजकर सनसनी फैला दी। सिरफिरे ने तो स्पीड पोस्ट के जरिए मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी तक दीं और खत में यह भी लिखा कि “अगर जिन्दा रहना है तो 5 अरब रुपये देने होंगे।”
मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर न्यायालय का है। बीते दिनों न्यायालय मे पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया के नाम से आए एक धमकी भरे स्पीड पोस्ट ने पूरे त्योंथर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यह स्पीड पोस्ट यूपी के प्रयागराज जिले से आया था। बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजे गए इस स्पीड पोस्ट में न्यायाधीश से 5 अरब रुपये की फिरौती मांगी गई है और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पत्र के जरिए शख्स ने खुद को दस्यू सरगना डकैत हनुमान के गिरोह का साथी बताया। धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा था कि फिरौती की रकम 5 अरब रुपये 1 सितम्बर को शांम 7:45 बजे यूपी में स्थित बडगड के जंगल में लेकर आना है और फिरौती की रकम खुद महिला जज को लेकर आना होगा।
पत्र पहुंचते ही पूरे न्यायालय परिषर में सनसनी फैल गई। तत्काल मामले की सूचना खुद न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया ने सोहागी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 308 (4) के तहत प्रकरण पंजबद्ध किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है। महिला जज की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से एक अतिरिक्त गनमैन उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved