img-fluid

‘दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम’, जीतनराम मांझी ने इशारों में मांगी 15 सीटें

October 08, 2025

पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। अब वोटिंग (Voting) में करीब एक महीने का वक्त बचा है लेकिन बिहार में न तो एनडीए (NDA)ने और न ही महागठबंधन ने सीट शेयरिंग (Seat Sharing) फाइनल कर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। एनडीए में जहां चिराग पासवान को सीट बंटवारे पर मनाने की कोशिश हो रही है वहीं केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) दूसरी ओर से मोर्चा खोलकर ज्यादा सीटें अपने पक्ष में लेने की कोशिश कर रहे हैं।


इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी मांग जगजाहिर कर दी है। उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता के जरिए 15 सीटों की मांग रखी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएँगे”

बता दें कि जीतन राम मांझी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद से ही अपनी यह बात खुलकर कहते रहे है कि एनडीए में रहते हुए हमारी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलें। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि स्थापना के 10 वर्ष बाद भी उनकी पार्टी अब तक मान्यता प्राप्त दल का दर्जा हासिल नहीं कर सकी। वे 15 से 20 सीटों की डिमांड करते रहे हैं। अब उन्होंने खुलकर अपनी संख्या को सार्वजनिक तौर पर बता दिया है।

Share:

  • 'मैं बोर हो गया था इसलिए मां को मार डाला', बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा बेटा

    Wed Oct 8 , 2025
    नासिक। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे (Son) ने महज़ “बोरियत” के कारण अपनी मां (Mother) की हत्या कर दी। घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। मंगलवार रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां यशोदाबाई मुरलीधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved