नई दिल्ली (New Delhi)। हर बच्चे की लाइफ में पिता का अहम रोल होता है। ज्यादातर घरों में वो अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल (roll model) का काम करते हैं, लेकिन फिर भी अपने बच्चे से फीलिंग्स शेयर (feelings share) नहीं करते। बस उनकी विशेज को पूरा करते रहते हैं। इस फादर्स डे (father’s Day) को सेलिब्रेट कर आप अपने पिता को स्पेशल फील करवा सकते हैं। वैसे तो कई सारे गिफ्ट आइडिया होंगे जिसके अकॉर्डिंग आपने शॉपिंग भी कर ली होगी। लेकिन आज हम लेकर आए हैं कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज। जिसे देखकर आपके डैड जरूर इमोशनल हो जाएंगे। तो चलिए जानें वो कौन से गिफ्ट आइडिया है जिसके जरिए आप अपने पिता के दिल के और करीब पहुंच सकते हैं।
बिताएं पूरा एक दिन
बच्चे मां-बाप के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए परेशान रहते हैं। ठीक वैसे ही जब वो बच्चे बड़े होकर अपनी लाइफ जी रहे होते हैं तो मां-बाप उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। तो इस फादर्स डे अपने बिजी ऑफिस और दोस्तों के शेड्यूल से एक पूरा दिन समय अपने पापा के लिए निकालें। शॉपिंग, जिम, मूवी या फिर सिर्फ घर में बैठकर बातें। आप इस दिन को अपने पापा के हिसाब से बिताएं। आपका ये गेस्चर जरूर उन्हें स्पेशल फील करवाएगा।
अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप अपने डैड के लिए उनके फेवरेट डिश को घर में बनाकर खिला सकती हैं। फिर वो चाहे कोई स्पेशल केक हो या फिर उनकी फेवरेट चिकन करी डिश।
दें जिम का तोहफा
अगर पापा फिटनेस फ्रीक हैं तो आप उन्हें घर में ही कुछ एक्सरसाइज इक्विपमेंट दे सकते हैं। या फिर किसी जिम की मेंमबरशिप भी गिफ्ट में दी जा सकती है। जिसे पाकर जरूर आपके फादर खुश हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved