
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक सनसनीखेज हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. यहां एक सड़क किनारे पानीपुरी का ठेला (Pani Puri Stall) लगाने वाले दुकानदार (Shopkeeper) की चाकू (Knife) मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया, क्योंकि दुकानदार ने नशे में आए एक युवक को मुफ्त (Free) में पानीपुरी देने से इनकार कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के बटरायनपुरा मुख्य सड़क पर स्थित एक पानीपुरी की दुकान पर रात करीब 10:30 बजे हुई.
दरअसल, रोज की तरह दुकानदार सड़क किनारे अपना ठेला लगाए हुए था. इसी दौरान नशे की हालत में एक युवक वहां पहुंचा और मुफ्त में पानीपुरी मांगने लगा. दुकानदार ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वह बिना पैसे के पानीपुरी नहीं दे सकता. इस बात पर आरोपी भड़क गया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान आरोपी ने अचानक चाकू निकाला और दुकानदार के पेट पर चाकू से वार कर दिया. चाकू लगते ही दुकानदार वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दुकानदार को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से सड़क किनारे कारोबार करने वाले विक्रेताओं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए. सबूतों के आधार पर बेंगलुरु उत्तर डिवीजन पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में था और मामूली विवाद के बाद उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved