img-fluid

केरल में 22 जनवरी को अवकाश देना स्कूल को पड़ा भारी, जांच के आदेश, सरकार ने मांगा जवाब

January 23, 2024

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha) के दौरान छुट्टी देना केरल (Kerala) के एक स्कूल (School) को भारी पड़ गया। खबर है कि राज्य की सीपीएम सरकार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इस संबंध में 24 घंटों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया है। खास बात है कि लेफ्ट सरकार ने केरल में शिक्षण संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान नहीं किया था।


मामला राज्य के कासरगोड़ जिले के कुडलू स्थित श्रीगोपालकृष्ण हाईस्कूल ने छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद मंत्री वी सिवनकुट्टी ने मामले में कार्रवाई की और पब्लिक एजुकेशन के महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है। जवाब मांगा गया है कि जब कोई आधिकारिक निर्देश नहीं थे, तो एक स्कूल ने छुट्टी का ऐलान कैसे कर दिया।

सिवनकुट्टी ने जनशिक्षा निदेशक को जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में आवेदन दिया था लेकिन उसे आधिकारिक रूप से मंजूर नहीं किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल कुडलू की मधुर पंचायत में आता है, जहां भारतीय जनता पार्टी का शन है। पंचायत के 20 वार्डों में से 13 पर भाजपा है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रदेश स्तर पर मनाने से इनकार कर दिया था। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ।

Share:

  • दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना भारत, हांग-कांग को पीछ कर हासिल की उपलब्धि

    Tue Jan 23 , 2024
    नई दिल्ली। भारत (India) के शेयर बाजार (Share Market) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार हांगकांग (Hong Kong) को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय बाजार की विकास से जुड़ी संभावनाओं और नीतिगत सुधारों ने इसे निवेशकों (investors) का प्रिय बना दिया है। ब्लूमबर्ग की ओर से संकलित आंकड़ों के अनुसार, भारतीय एक्सचेंजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved