लंदन । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट (The Hundred Cricket Tournament) से अपना नाम वापस ले लिया है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस के बाद मैक्सवेल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया है।
द हंड्रेड का आयोजन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होना है जिसमें दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। मैक्सवेल ने लंदन स्पिरिट के साथ एक लाख पौंड का करार किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि अभी तक मैक्सवेल के हटने की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने इसकी पुष्टि कर दी है।
वार्न ने कहा, “दुर्भाग्य से मैक्सवेल द हंड्रेड से हट गए हैं। हम उन्हें टीम में लेकर काफी उत्साहित थे। हमें पता है कि वह एक मैच विनर हैं। हालांकि वह अब हट गए हैं और हमने उनकी जगह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को लिया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved