
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australian) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वनडे (ODI) से संन्यास (Retirement) का एलान कर दिया है। वह टी20 में खेलना जारी रखेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है।
मैक्सवेल के वनडे करियर की शुरुआत 2012 में हुई थी। 149 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 3990 रन बनाए और 5.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 77 विकेट अपने नाम किए। वह 2015 और 2023 की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। मैक्सवेल के नाम इस प्रारूप में चार शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।
मैक्सवेल ने संन्यास के फैसले पर बात करते हुए कहा- ‘मुझे याद है कि शुरुआत में ही मुझे समय से पहले और अप्रत्याशित रूप से चुन लिया गया था। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच खेलने पर गर्व है। मुझे लगा कि मैं ऐसा ही करूंगा। तब से मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं, जैसे टीम से बाहर होना, वापस आना, कुछ विश्व कप में खेलना और कुछ बेहतरीन टीमों का हिस्सा होना।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved