
डेस्क. मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर में ‘ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म कॉन्फ्रेंस’ (GIJC25) चल रही है। 20 से 24 नवम्बर तक आयोजित सम्मेलन में दुनिया भर (around the world) के 135 देशों के 1500 से अधिक पत्रकार (Journalists) शामिल हैं। भारत (India) के लगभग बीस पत्रकार इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। इस दौरान दक्षिण एशिया के पत्रकारों के बीच साझेदारी आधारित खोजी पत्रकारिता पर भी चर्चा हुई। इस सत्र के प्रमुख पैनलिस्ट जीआइजेएन के हिंदी संपादक दीपक तिवारी ने कोलैबोरेटिव जर्नलिज्म के बढ़ते महत्व पर चर्चा की। पत्रकारिता में सूचना के अधिकार के उपयोग पर भी एक सत्र आयोजित हुआ। इस सत्र के प्रमुख स्पीकर वरिष्ठ पत्रकार विष्णु राजगढ़िया ने भारत में आरटीआई के उपयोग से निकली महत्वपूर्ण खबरों पर चर्चा की। लोकतंत्र का क्षरण और खोजी पत्रकारिता पर आयोजित सत्र में भारत की स्वतंत्र पत्रकार पूनम अग्रवाल ने अपने विचार रखे। एशिया में खोजी पत्रकारिता के परिदृश्य संबंधी सत्र में मयंक अग्रवाल को बतौर स्पीकर अवसर मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved