img-fluid

वैश्विक मंदी: दिग्गज कंपनी Disney करेगा 7000 कर्मचारियों की छंटनी

February 09, 2023

नई दिल्ली। वैश्विक मंदी (Global Recession) का असर धीरे-धीरे दुनिया में दिखने लगा है। यही कारण है कि आए दिन दुनियाभर की दिग्‍गज कंपनियां (Giant Companies) अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता (Out way) दिखाती जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि गूगल, मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम), अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, सैप के बाद अब एंटरटेनमेंट की दिग्गज कंपनी डिज्नी (Disney) ने भी बुधवार को 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया। छंटनी का फैसला सीईओ बॉब इगर ने किया है। इगर को पिछले साल दिसंबर में सीईओ बनाया गया था। बता दें Disney की 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, समूह ने उस साल 2 अक्टूबर तक दुनिया भर में 190,000 लोगों को रोजगार दिया था, जिनमें से 80 प्रतिशत पूर्णकालिक थे।



सीईओ बॉब इगर ने कहा, “मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता। मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान है।” डिजनी ने छंटनी की जानकारी देने के साथ ही बताया कि उसकी स्ट्रीमिंग सेवा ने पिछली तिमाही में ग्राहकों की संख्या में पहली बार बड़ी गिरावट दर्ज की है।

सीईओ का पद संभालने वाले इगर के लिए नए कार्यकाल में लगातार चुनौतियां आ रही हैं। डिज्नी फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस के साथ विवाद में भी फंस गया है, जो वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के आसपास के क्षेत्र का नियंत्रण वापस लेना चाहता है। डिज्नी को उसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स से भी चुनौती मिल रही है।

लागत पर लगाम लगाने के अपने प्रयास में, नेटफ्लिक्स ने अपने करोड़ों वैश्विक ग्राहकों के बीच पासवर्ड साझा करने को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है। नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि उसने कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में पासवर्ड साझा करने पर नकेल कसना शुरू कर दिया है ।

Share:

  • रूस से तेल खरीदी के लिए भारत ने दिरहम के जरिए क्यों किया भुगतान ? यह है वजह

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) की विदेश नीति (foreign policy) में रूस (Russia) की काफी अहमियत रही है. भारत रूस से तेल के साथ-साथ हथियार (Weapon) आयात करता है. रूस ने भारत को 28 हजार करोड़ के हथियार बेचे हैं. लेकिन पिछले साल की शुरुआत में यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved