img-fluid

सुबह फील्ड पर निकलें और सफाई देखें : निगमायुक्त

December 16, 2025

  • समीक्षा बैठक में अमृत फेस-2 के कार्यों की भी समीक्षा कर दिये निर्देश

जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रचलित और प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उन्हें पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बैठक में राजस्व वसूली की स्थिति, स्वच्छता प्रबंधन, पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण, सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण, विभिन्न आवासीय योजनाएं, शहर में पेंचवर्क, री-स्टोरेशन के कार्यों के साथ सिटी ब्यूटीफिकेशन के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली निगम की आय का मुख्य स्रोत है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में तेज गति से प्रगति लाएं और जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएँ सुनिश्चित करें।


अमृत-2.0 के कार्यों पर विशेष फोकस
बैठक में निगमायुक्त ने अमृत फेस-2 योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल आपूर्ति और सीवरेज से संबंधित इन महत्वपूर्ण कार्यों को समय सीमा के अंदर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी दी कि कार्य में विलंब या गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को फील्ड विजिट के निर्देश
स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने और जमीनी हकीकत जानने के लिए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों और संभागीय यंत्रियों को भी फील्ड पर सुबह निकलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण करें और नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान करें। बैठक में अपर आयुक्त अरविन्द शाह, व्हीएन बाजपेयी, देवेन्द्र सिंह चौहान, उपायुक्त अंकिता जैन, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन, अंकित बर्मन के साथ सभी विभागीय प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

  • मेडिकल में नहीं बन रहे जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र

    Tue Dec 16 , 2025
    एसआईआर सर्वे की ड्यूटी ने रोकी मेडिकल अस्पताल की अहम सेवा, मरीज परेशान जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जबलपुर में पिछले कई दिनों से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। इस कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved