img-fluid

गोवा नाइट क्लब के जमीन मालिक और सरपंच से कड़ी पूछताछ, लूथरा बंधुओं के प्रत्यर्पण का इंतजार

December 14, 2025

पणजी। उत्तर गोवा (North Goa) के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ (Birch by Romeo Lane) नाइट क्लब (Night Club) में बीते छह दिसंबर को हुए अग्निकांड (Fire Incident) के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में अब इस मामले में गोव सरकार ने एक जांच समिति बनाई है। जिला मजिस्ट्रेट अंकित यादव की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति ने नाइटक्लब के असली जमीन मालिक प्रदीप घड़ी अमोंकर और अर्पोरा-नगोआ के सरपंच रोशन रेडकर से पूछताछ की।


अमोकर को शनिवार को दोपहर 3.30 बजे बुलाया गया और रात 10.30 बजे तक पूछताछ हुई। उनके वकील ने कहा कि यह बहुत सख्त और गहन पूछताछ थी। सरपंच रोशन रेडकर ने भी सवालों के जवाब दिए। रेडकर पहले ही इस मामले में अग्रिम जमानत ले चुके हैं।

बता दें कि गोवा पुलिस ने क्लब के पांच मैनेजर और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा फिलहाल थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं, क्योंकि वे देश छोड़कर भाग गए थे। दूसरी ओर राज्य सरकार ने अन्य क्लबों की जांच भी तेज कर दी है।

इसी क्रम में राज्य सरकार ने कार्रवाई के तहत शनिवार को गोवा में प्रसिद्ध क्लब ‘कैफे सीओ2 गोवा’ को सील कर दिया गया और ‘डियाज पूल क्लब’ और बार के फायर विभाग का एनओसी रद्द कर दिया गया। जांच में पाया गया कि कैफे सीओ2 के पास फायर सेफ्टी का कोई प्रमाणपत्र नहीं था और उसकी संरचना भी सुरक्षित नहीं थी। वहीं ‘डियाज पूल क्लब’ में अग्निशमन यंत्र पर्याप्त नहीं पाए गए।

Share:

  • हेडगेवार पर महायुति में रार? 'स्मृति मंदिर' स्मारक नहीं पहुंचे अजित पवार, बोले- हमारा फोकस...

    Sun Dec 14 , 2025
    नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति (Politics) में गर्माहट आम बात है। खासकर तब जब राज्य (State) में किसी भी प्रकार का चुनाव (Election) या फिर को राजनीतिक (Political) कार्यक्रम हो। तब यही सियासी गर्माहट अपने वास्तविक तपिश को छोड़कर सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। इसी क्रम में एक बार फिर बयानबाजी तब तेज हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved