img-fluid

गोवा में 26 जनवरी तक स्कूल व कॉलेज बंद, जल्द लगाया जाएगा रात का कर्फ्यू

January 03, 2022


पणजी । गोवा (Goa) में स्कूल और कॉलेज (Schools, Colleges) 26 जनवरी तक (Till Jan 26) बंद रहेंगे (Shuts down) । जल्द ही (Soon) रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात का कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा। तटीय राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, कोविड प्रबंधन के लिए गोवा सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शेखर साल्कर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।


कोविड प्रबंधन पर राज्य सरकार के कार्यबल की बैठक के बाद सालकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में 26 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। टास्क फोर्स के अध्यक्ष मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं।”
साल्कर ने यह भी कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी, लेकिन टीकाकरण के लिए पात्र छात्रों को अगले कुछ दिनों में स्कूल परिसर में टीका लगाया जाएगा, जिसके बाद उन्हें 26 जनवरी तक अपने संबंधित स्कूलों का दौरा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

टास्क फोर्स 26 जनवरी से कुछ दिन पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए फिर से बैठक करेगा, ताकि भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सके।
अधिकारी ने यह भी कहा कि गोवा में जल्द ही रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू भी लगा रही है। औपचारिक आदेश आज रात या कल होगा। घर के अंदर होने वाले कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।”
सालकर ने यह भी कहा कि तटीय राज्य में संक्रमण दर औसतन 5 प्रतिशत को पार कर गई है, यही वजह है कि टास्क फोर्स ने स्कूलों को बंद करने और रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

Share:

  • Share Market: बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी 270 अंक से ज्यादा उछला

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद जबरदस्त बढ़त लेकर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 59 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,183 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved