
लिवरपूल। पुर्तगाल (Portugal) के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (footballer cristiano ronaldo) ने रविवार को प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को एवर्टन में 2-1 से जीत दिलाने के लिए दमदार खेल दिखाया। इसी मुकाबले के दौरान उन्होंने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। वे अपने करियर में क्लब लेवल पर 700 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। लंबे समय के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फॉर्म में नजर आए और उन्होंने कमाल कर दिया।
मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ने गूडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ पिछड़ गई थी, क्योंकि शुरुआत के मिनटों में ही एलेक्स लॉबी ने गोल दागा था। इससे मैन युनाइटेड 0-1 से पिछड़ गई थी। हालांकि, मेहमान टीम ने जल्द ही मोर्चा संभाला और फिर एंटोनी ने 15वें मिनट में गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी कराई। इसी के साथ ब्राजील के एंटोनी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए प्रीमियर लीग (Premier League) के पहले तीन मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब तक क्लब लेवल पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 700 गोल दागे हैं, जिनमें से 5 गोल उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब पुर्तगाल, 450 गोल रोनाल्डो ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के लिए और 101 गोल जुवेंट्स फुटबॉल क्लब के लिए दागे थे, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उनके गोलों की संख्या अब 144 हो गई है। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कमाल किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved