img-fluid

गोल मशीन क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिर किया कमाल, 700 गोल पूरे कर रचा नया इतिहास

October 10, 2022

लिवरपूल। पुर्तगाल (Portugal) के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (footballer cristiano ronaldo) ने रविवार को प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को एवर्टन में 2-1 से जीत दिलाने के लिए दमदार खेल दिखाया। इसी मुकाबले के दौरान उन्होंने एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। वे अपने करियर में क्लब लेवल पर 700 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। लंबे समय के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फॉर्म में नजर आए और उन्होंने कमाल कर दिया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ने गूडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ पिछड़ गई थी, क्योंकि शुरुआत के मिनटों में ही एलेक्स लॉबी ने गोल दागा था। इससे मैन युनाइटेड 0-1 से पिछड़ गई थी। हालांकि, मेहमान टीम ने जल्द ही मोर्चा संभाला और फिर एंटोनी ने 15वें मिनट में गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी कराई। इसी के साथ ब्राजील के एंटोनी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए प्रीमियर लीग (Premier League) के पहले तीन मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।



एंथोनी मार्शल के चोटिल होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में प्रवेश किया और सत्र का अपना पहला प्रीमियर लीग गोल करने के लिए केवल 14 मिनट का समय लिया। अपने दूसरे कार्यकाल को मिलाकर उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 144वां गोल था। 44वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल दागा और मैच का पासा पलट दिया। इस तरह मैन युनाइटेड को 2-1 से जीत मिली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब तक क्लब लेवल पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 700 गोल दागे हैं, जिनमें से 5 गोल उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब पुर्तगाल, 450 गोल रोनाल्डो ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के लिए और 101 गोल जुवेंट्स फुटबॉल क्लब के लिए दागे थे, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उनके गोलों की संख्या अब 144 हो गई है। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कमाल किया है।

Share:

  • पंजाबः पुलिस हिरासत से भागे गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    Mon Oct 10 , 2022
    चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एक टीम ने बदमाश दीपक टीनू (miscreant Deepak Tinu) की कथित प्रेमिका (Girlfriend) को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार (arrested from Mumbai airport) कर लिया है। कुछ दिन पहले ही दीपक टीनू पंजाब में मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved