img-fluid

ऊपरवाले ने सत्ता दी, अब उनकी मंशा कुछ और थी…; AAP की हार पर अरविंद केजरीवाल

February 23, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election) के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल(Chief Arvind Kejriwal) ने अपने कार्यकर्ताओं(workers) और समर्थकों (Supporters)से कहा है कि उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में 10 साल पुरानी सत्ता गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास में मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि अब उनसे जो भी मिलने आए उसे हंसते हुए आना है। केजरीवाल ने कहा कि ऊपरवाले ने उन्हें सत्ता दी और अब उसकी मंशा कुछ और थी।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ बैठकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साढ़े 7 मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि सभी ने बहुत अच्छे से यह चुनाव लड़ा और कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए उन्हें चुनाव का हीरो बताया। पूर्व सीएम ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई, डराया गया, लालच दिया गया, लेकिन वे टूटे नहीं।


केजरीवाल ने कहा, ‘चाहे जितना टाइम लगे, राजनीति को साफ करना। इस गुंडागर्दी और पैसे के बल पर जब चुनाव लड़े और जीते जाते हैं, हमने दो चुनाव जीतकर दिखाए। आगे भी जीतकर दिखाएंगे। ईमानदारी, बिना पैसे के, बिना गुंडागर्दी और शराफत से जीतकर दिखाएंगे। दूसरी बात 2010 में केजरीवाल को कोई नहीं जानता था इस देश में। 2011 में अन्ना आंदोलन हुआ, 2012 में पार्टी बनी और 2013 में सरकार बन गई। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक नई पार्टी आएगी और सरकार बनेगी। कुछ तो ऊपरवाले का चमत्कार था। ऊपर वाले ने कहा कि दिल्ली की जिम्मेदारी संभालो। हमने ऊपर वाले की आज्ञा मानी। 10 साल में हमने ऐसे ऐसे काम किए जो पार्टियां 75 साल में नहीं कर पाई। अब ऊपरवाले की मंशा अलग थी, उसने कहा कि भई बस इतना ही था।’

केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों की सेवा करना ना छोड़ें। बिना सत्ता जितनी सेवा कर सकते हैं उतनी करते रहना है। उन्होंने कहा कि किसी को अस्पताल में भर्ती करना है, स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं तो कराना है। केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे भी सेवा कर सकते हैं करना है। सेवा में कमी नहीं आनी चाहिए, चुनाव आते जाते रहते हैं, ये जीते वे हारे, यह चलता रहेगा। अब जो भी मेरे घर आए हंसते हुए आना। मायूस नहीं होना है, खुश रहना है। अब पंजाब में लगेंगे, मैं आप सबको पंजाब लेकर चलूंगा। हार में भी और जीत में भी हौसले बुलंद रहना चाहिए।’

Share:

  • गैस, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज की 84 दवाइयां टेस्टिंग में फेल, सरकार ने जारी किया अलर्ट

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली । देश भर(Across the country) में औषधि नियंत्रण अधिकारियों (drug control authorities)द्वारा दवाओं की टेस्टिंग (Testing of drugs)की गई, जिसके रिपोर्ट चौंकाने (The report is shocking)वाले सामने आए हैं। सामान्य रूप से निर्धारित स्टेरॉयड और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाओं सहित करीब 84 दवाओं की गुणवत्ता मानक स्तर की भी नहीं थी। नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved