img-fluid

Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें आज का ताजा बाजार का भाव

November 10, 2023

नई दिल्ली: आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके में सोने, चांदी और डायमंड की ज्वैलरी की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को सोने की कीमत 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. इसके बाद इसकी कीमत में 800 से 1500 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है और यह फिलहाल 61,500 से 62,000 के स्तर पर बना हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक ऐसे में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सोने के कम होते भाव का असर इसकी डिमांड पर डाल सकता है.


धनतेरस और दिवाली साल में ऐसा वक्त है जब सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी होती. धनतेरस के दिन सोने के अलावा चांदी और अन्य धातुओं की बिक्री भी बढ़ जाती है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गोल्ड की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है. वहीं धनतेरस से ठीक एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 400 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी और गुरुवार को यहां कीमत 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. वहीं पिछले साल की बात करें धनतेरस के मौके पर दिल्ली में सोना 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था. आमतौर पर दर साल धनतेरस के दिन पूरे देश में 20 से 30 टन सोने की खरीदारी होती है.

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के डायरेक्टर ने पीटीआई से बात करते हुए यह उम्मीद जताई है कि आज उन्हें धनतेरस के मौके पर अच्छे सेल्स की उम्मीद है. पिछले 10 से 15 दिन में सोने की भाव में आई कमी के बाद कई लोग लाइट वेट ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. वहीं बहुत से चांदी के सिक्के भी खरीद सकते हैं. वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त डिस्काउंट भी दे रहे हैं. ऐसे में इसका असर भी सोने की बिक्री पर दिख सकता है. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि कीमतों का असर निश्चित ही डिमांड पर पड़ेगा.

Share:

  • MP Election: राहुल के केदारनाथ मंदिर जाने पर CM योगी का तंज, कहा- 'अब उन्हें भी समझ आ गया...'

    Fri Nov 10 , 2023
    नरसिंहपुर: बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसिंहपुर जिले में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1947 में सोमनाथ मंदिर के विकास की योजना तैयार की थी, लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उसका विरोध किया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved