
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम (Gold Price) 0.25 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) में 0.59 फीसदी प्रति किलोग्राम की तेजी आई। बता दें कि देश में इस महीने सोने का भाव 2,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ा है।
सोने का नया भाव (Gold Price)- सोमवार के कारोबार में एमसीएक्स पर जून वायदा सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 48,662 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की नई कीमत (Silver Price)- एमसीएक्स पर जुलाई वायदा चांदी की कीमत 425 रुपए उछलकर 72,036 प्रति किलोग्राम हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved