
नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में 13 फरवरी 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोना फिर से 88,000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी की कीमत 98 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. यह जानकारी ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने दी.
इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत ट्रेंड के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 140 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले बंद भाव 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
गुरुवार को चांदी की कीमतें भी 800 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले कारोबारी सत्र में सफेद धातु 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved