
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के सर्राफा बाजार (bullion market) में सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज की गई है. निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि और रुपये की गिरावट के चलते सोने के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई. बाजार में सोना 9,700 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यानी अब दस ग्राम सोना खरीदने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए चुकाने होंगे.
दरअसल मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने की कीमत सोमवार को 1.20 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन में गतिरोध, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में और कटौती करने के अनुमान और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की खरीदारी बढ़ गई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 1,962 रुपये या 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,20,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,017 रुपये यानी 1.69 प्रतिशत चढ़कर 1,21,350 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई.इससे पहले सोने की कीमत पिछले सप्ताह 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम या 2.8 प्रतिशत बढ़ी थी.
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई. दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,233 रुपये या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,47,977 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई. इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,337 रुपये या 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,49,605 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई.चांदी की वायदा कीमतों में भी पिछले सप्ताह जोरदार तेजी देखी गई। इसमें 3,855 रुपये प्रति किलोग्राम या 2.72 प्रतिशत की तेजी आई.
वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,973.60 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। दूसरी ओर चांदी की कीमत एक प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 48.58 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रही.गौरतलब है कि अमेरिका में सरकारी कार्यक्रम एवं सेवाएं जारी रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संसद के बीच कोई समझौता न हो पाने के बाद सरकारी वित्त-पोषण पर रोक (शटडाउन) शुरू हो गई, जिसके चलते अनिश्चितता का माहौल उत्पन्न हो गया.इस अनिश्चितता के माहौल के चलते सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved